Kolkata Knight Riders got their campaign off to a winning start on Sunday as they beat Sunrisers Hyderabad by 10 runs in Match 3 of the Indian Premier League 2021 at the MA Chidambaram Stadium. Defending a target of 188 for victory, KKR restricted SRH to 177 for 5 in 20 overs to win the match and collect 2 important points from their campaign opener in Chennai.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतकों के दम पर 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए।इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन ये टीम बेयरस्टो व मनीष पांडे की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन की बना पाई। इस तरह से हैदराबाद को 10 रन से हार मिली तो वहीं केकेआर ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया।
#IPL2021 #KKRvsSRH #MatchHighlights